Posts

Cricketer to politician ...Now a LEADER how ? let us see the origin

Image
                      इम्रानखान इतनी timeline पर गौर करे .. आप एक पब्लिक लीडर और पडोशी देशके मस्लेको कुछ अछ्ही तरह समज पायेंगे ... क्युकी कोईभी फिक्शनको ये कंपिट करसक्ता है. ये पूरी वारदात और घटनाए आपको “एसाभी होता है क्या ?” वाले अजूबे नज़र आयेंगे . वैस ये वाली बातेकी एहमियत आजके दौरमें ज्यादा मुनासिब है ये सब TV पर तप्सरे तक़रीर में मेगेज़िनमें मौजूद है ...  एक साथ शोर्ट में एक हाइलाइट्स देखते है .. इमरानखान क्रिकेट से रीटायर्ड होने के बाद पॉलिटिक्समें  कामयाब होनेको मौका तलाशते रहे ... पीटीआई पार्टीसे जुड़े और आर्मीकोभी दो पार्टिया पाकिस्तानमे  चलतीथी भुट्टो फेम पीपल्स पार्टी और नवाज़ शरीफ की मुस्लिम लीग वैसे कई और पार्टियाभी है मगर  नॅशनल लेवल पर बड़ी जमात ये दो थी. पाक आर्मी दोनों को बारी बारी अपने हिसाबसे इस्तेमाल  करके मौके देती रही . ये झमूरी लोकशाहीमें हो शकता है जो हाइब्रिड निझाम प्योर लोकशाही नहीं  इसका ये मतलब नहीं है के बाकी की डेमोक्रसी बहेतारिन है ... एसा नहीं है .. जहा लोग अच्छे है ...सो है ..जो बुरे है सो है ..... दुनियाकी नज़रसे पहेचाना जाता है... दो के बदले ३ पार्टी करे